वर्ष के प्रारंभ में उत्साह से भरपूर रहेंगे व दृढ़ इच्छाशक्ति से अपनी योजनाओं को कार्यान्वित करेंगे , द्वितीय भाव में राहु के रहने से अपनी वाणी पर संयम रखें व जोखिम भरा आर्थिक फैसला लेने से बचें ।
जनवरी व फरवरी माह तक आप काफी सकारात्मक रहेंगे और मार्च के महीने में कुछ आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है, विद्यार्थियों के लिए 13 अप्रैल से 14 मई का समय उत्तम है इस समय किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में वार्षिक परीक्षा का फल आपके पक्ष में रहेगा ।
नौकरी व व्यवसाय से संबंधित जातक अपने क्षेत्र में धनवा ख्याति प्राप्त करेंगे मई माह में धार्मिक यात्रा में क्रियाकलाप का योग है इस समय किए गए उपाय पाठ पूजा में यात्रा का फल मिलना निश्चित है 2 जून से 2 जुलाई के मध्य मंगल नीच राशि मैं चित रहेगा अतः स्वास्थ्य का ध्यान दें विशेष रूप से हाथ में रक्त संबंधी बीमारी परेशान कर सकती है इस समय घर में ना कोई निर्माण कार्य करें ना ही किसी नवीन वस्तु की अनावश्यक खरीद करें।
20 जुलाई से 5 सितंबर के मध्य स्वास्थ्य में सुधार होगा व्यापारियों को धन लाभ के विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा प्रतियोगी परीक्षाओं व साक्षात्कार में सफलता मिलेगी 6 सितंबर से 21 अक्टूबर का समय उत्तम भाग्य लेकर आएगा धर्म-कर्म में रुचि रहेगी , मानसिक कष्ट दूर होगा वैदेशिक संबंध से लाभ प्राप्त होगा व यात्रा का योग बनेगा ।
नवंबर माह में नया घर लेने व स्थान परिवर्तन का योग बनेगा दिसंबर माह में वाहन चलाते समय तक सावधानी बरतें हुए स्वास्थ्य का ध्यान रखें इस वर्ष विशेष रूप से आपके करियर में सफलता प्राप्त होगी सब कुछ होते हुए भी अकेलेपन का भाव आएगा वह कभी-कभी धार्मिक क्रियाकलापों से मन बिल्कुल हटने लगेगा ।
Astrology Sign And Symbols :-