सप्तम में शनि स्थित होने के कारण वर्ष भर दांपत्य जीवन में अनबन रह सकती है , एकांतवास का मन बनेगा परंतु , कार्य क्षेत्र में पूर्ण ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे व सफलता प्राप्त करेंगे ।
निजी जीवन में चल रही समस्याओं से तनावपूर्ण वातावरण रहेगा, अचानक आय में वृद्धि होगी विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष अति उत्तम है ।
वर्ष के आरंभ से 5 अप्रैल तक व 14 सितंबर से 19 नवंबर तक गुरु की शुभ दृष्टि के कारण बीच-बीच में धार्मिक अनुष्ठान के प्रति झुकाव बढ़ेगा और यह समय भाग्य पक्ष को प्रबल करेगा परिणाम स्वरूप युवाओं को रोजगार विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता व नौकरी पेशा वाले लोगों को धन लाभ होगा।
23 मई से 10 अक्टूबर के मध्य शनि के वक्री होने से भाग्य पक्ष कमजोर होगा अतः यह समय सावधानी से निकाले सट्टा , कमीशन से संबंधित कार्य से धन लाभ होगा स्त्री के द्वारा किसी परेशानी में उलझ सकते हैं विशेष रूप से वाणी का ध्यान रखें ।
Sign And Symbols:-