वर्षारम्भ में संतान सुख प्राप्ति तथा संतान पक्ष से लाभ प्राप्त होगा | आपसी संबंधों में सुधार तथा मनमुटाव में कमी आयेगी |
इस वर्ष शनि की लघु कल्याणी ढैय्या होने के कारण वर्षपर्यन्त आपको परिवार, भवन, वाहनादि का सुख प्राप्त होगा परन्तु माता को स्वास्थ्य कष्ट हो सकता है |
अष्टम राहु की स्थिति से धन का अपव्यय, शरीर में निष्क्रियता व मानसिक तनावग्रस्त रह सकते है | अपनी वाणी पर संयम रखें अन्यथा बनते हुए कार्य बिगड़ जायेंगे |
सितम्बर से नवम्बर के मध्य व्यापार में निवेश करने से बचें | नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में कठिनाई तथा मानसिक बैचेनी रहेगी |
नौकरी में लालच, अति उत्साह में परिवर्तन ना करें , सरकारी मामलों में उलझनें बढ सकती है |
नवम्बर के बाद रुका हुआ धन , कानूनी विवादों से अटकी हुई संपत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं | विद्यार्थी वर्ग के यह वर्ष नवीन ज्ञान प्राप्ति के लिये उत्तम रहेगा |
देवी की आराधना जप तथा राहु केतु के मन्त्रपाठ आदि करने से मानसिकशान्ति तथा धन लाभ प्राप्त होगा |
Sign And Symbols :-