मीन राशि वाले व्यक्तियों के लिए यह वर्ष मध्यम फलकारी है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से प्रथम चार माह उत्तम नहीं कहे जा सकते हैं। तत्पश्चात् नवम्बर तथा दिसम्बर माह में भी कुछ समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं। मानसिक समस्याओं से अधिक शारीरिक समस्याएँ इस वर्ष आपके लिए परेशानी का मुख्य कारण बन सकती हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिए मध्यम फलकारी रहेगा। आय तटस्थ रहेगी, किसी बड़े धनलाभ के योग नहीं हैं, लेकिन धनहानि भी नहीं होगी। आर्थिक दृष्टिकोण से प्रथम सात माह आपके लिए अच्छे कहे जा सकते हैं।
नौकरी पेशा वालों के लिए यह वर्ष कुछ परेशानियों वाला सिद्ध हो सकता है। वर्ष की शुरुआत में ही कुछ समस्याएँ उभरकर आपकी परेशानी का कारण बन सकती है। फरवरी तथा मार्च माह में विशेष सावधानी अपेक्षित है। मई माह के पश्चात् नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए समय अच्छा होगा। पुन: नवम्बर तथा दिसम्बर में कुछ समस्याएँ उभर सकती हैं। व्यापारी वर्ग के लिए यह वर्ष अच्छा कहा जा सकता है। धनलाभ के अच्छे योग बनेंगे, लगे ये बड़े धनलाभ के योग नहीं कहे जा सकते। इस वर्ष निवेश करना आपके लिए अच्छा है। व्यापारिक लाभ के दृष्टिकोण से जनवरी, फरवरी, जून, जुलाई, सितम्बर, अक्तूबर तथा नवम्बर माह में धनलाभ के विशेष योग बनेंगे।
पारीवारिक सुख के दृष्टिकोण से यह वर्ष थोड़ा उतार‐चढ़ाव वाला रहेगा। आपके स्वास्थ्य एवं अन्य परेशानियों का प्रभाव परिवार के अन्य सदस्यों पर भी पड़ सकता है। संतान के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंताएँ उभर सकती हैं। जीवन साथी से व्यवहार अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष अनुकूल रहने की सम्भावना है। प्रथम चार माह में शुभ परिणाम प्राप्ति के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। शेष वर्ष शुभ है।
उपाय
• गुरूवार को पुखराज पहनें।
• पुखराज, नारंगी, केला, सभी पीले फूल, चना दाल, केसर, कपड़े और हल्दी का दान करें।
• मंत्र: ‘ग्रां ग्रीं ग्रौं स: वृहस्पतेय नम:’ का जाप गुरूवार को संध्या समय 19000 बार करें।
• ब्रह्मा जी की पूजा करें।
Sign And Symbols :-