राहु का संचार वृष राशि पर होने से वर्ष आरंभ से ही मानसिक तनाव महसूस करेंगे और स्त्री व मदिरा के सुख की ओर आकर्षित होंगे , राहु का शुभ प्रभाव आपके शत्रुओं को नियंत्रण में रखेगा व कठिन परिस्थिति में व्यक्तित्व में और निखार लाएगा ।
जनवरी व फरवरी माह में वैदेशिक संबंधों व व्यापार से धन लाभ होगा आवश्यक खर्चों की स्वतः आपूर्ति होगी 4 जनवरी से 27 जनवरी तक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें, 17 मार्च से 9 अप्रैल के मध्य शुक्र राशि के उच्च होने पर अकस्मात धन लाभ होगा व लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान होगा ।
अप्रैल माह में व्यर्थ धन खर्च होगा अविवाहित ओं के लिए जीवनसाथी से मिलने का उत्तम योग है मई माह में पर्यटन व स्वयं पर धन खर्च का योग है साथ ही भौतिक इच्छा की पूर्ति होगी, विवाहित जन अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें ।
जून माह भाग्य पक्ष को प्रबल करेगा फल स्वरुप पदोन्नति व आर्थिक लाभ होगा 11 अगस्त से 5 सितंबर के मध्य शुक्र नीच राशि में संचार करेगा आतः मानसिक कष्ट प्राप्त हो सकता है व दांपत्य जीवन में भी कुछ कठिनाई महसूस होगी विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा ऐसी परिस्थिति में शुक्र का उपाय करें ।
30 अक्टूबर से 7 दिसंबर तक शुक्र के अष्टम भाव में स्थित होने से पारिवारिक अशांति रह सकती है इसके अतिरिक्त पेट से संबंधित समस्या रहेगी यह वर्ष चिंताएं व चुनौती लाया है परंतु शनि की योग कारक स्थित होने के कारण यह अपार सफलता दिलाएगा युवाओं के लिए सरकारी नौकरी व व्यापारियों के लिए संघर्ष के बाद व्यापार में उत्तम धन लाभ की प्राप्ति कराएगा ।