कन्या राशि वालों के लिए यह वर्ष मिले‐जुले फल वाला रहेगा। राहु केतू का गोचर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। ये दोनो ग्रह सन् 2022 में पूरे वर्ष आपके लिए प्रतिकूल रहेंगे, लेकिन अन्य ग्रहों का सहयोग आपको प्राप्त होता रहेगा। गुरु का गोचर आपके लिए अनुकूल है, जो आपको इन सभी समस्याओं से बचाएगा। हालांकि कई क्षेत्रों में गुरु के भी नकारात्मक फल प्राप्त होने की आशंका है।
इस वर्ष आपके लिए धन का लेन‐देन करना सही नहीं है, इसलिए उधार लेने व देने से बचें। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से जनवरी, अप्रैल, मई अगस्त व सितंबर माह आपके लिए प्रतिकूल रह सकते हैं। मौसमी बीमारियाँ इन महीनों में अधिक परेशान कर सकती हैं। नौकरी पेशा वर्ग के लिए यह वर्ष कुछ उतार‐चढ़ावपूर्ण रह सकता है, लेकिन इस वर्ष प्राप्त होने वाली उन्नति किसी भी प्रकार से बाधित नहीं होगी। मनोनुकूल स्थानान्तरण के योग भी बनेंगे। जून, जुलाई एवं अगस्त माह विशेष रूप से अनुकूल रह सकता है।
व्यापारीवर्ग के लिए समय वर्ष के पूर्वार्ध की अपेक्षा मध्य एवं अन्तिम माहो में अधिक अच्छा रहेगा। इस वर्ष बड़ा निवेश मई माह के बाद ही करें। पारिवारिक सुख के दृष्टिकोण से यह वर्ष कुछ उतार‐चढ़ावपूर्ण रह सकता है। माता तथा जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता रह सकती हैं। विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष उत्तम कहा जा सकता है। इस वर्ष आपको प्रतियोगिता आदि परीक्षाओं में मनोनुकूल सफलता प्राप्त होगी तथा भाग्य का सहयोग भी मिलता रहेगा।
उपाय
• बुधवार को पन्ना पहनें।
• सोना, चाँदी, पन्ना, पान के पत्ते, हरी सब्जी, हरी दाल और कपड़े दान करें।
• मंत्रः ‘ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:’ का जाप बुधवार को रात से दो घंटे पहले 9000 बार करें।
• दुर्गा माता की पूजा करें।
Sign And Symbols :-